कांग्रेसियों और कलेक्टर के बीच हुई बहस

अलीराजपुर। जनसुनवाई के दौरान कांग्रेसियों और जिला कलेक्टर के बीच जमकर बहस हुई है। बता दें कि अलीराजपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ नानपुर ग्राम में पंचायत द्वारा निर्मित दुकानों की नीलामी प्रक्रिया में हुई गड़बड़ियों की शिकायत करने जनसुनवाई में पहुंचे थे जहां इस दौरान सत्ता के मद में चूर कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर से ऊँची आवाज में अपनी बात कही जिसको लेकर माहौल गरमा गया।

कांग्रेस नेताओ के इस बर्ताव पर कलेक्टर सुरभि गुप्ता बिफर गई और कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं को जनसुनवाई से बाहर जाने को कह दिया। कलेक्टर के इस फरमान से नाराज कांग्रेस नेताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी भी की।

इस पूरे मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष का कहना है कि वे नानपुर सरपंच द्वारा कीगई अनि यमितताओं की शिकायत ले कर जन सुनवाई में पहुंचे थे, लेकिन कलेक्टर ने पूरी बात सुन बिना ही उन्हें बाहर जाने को कह दिया। उन्होंने कलेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि कलेक्टर जनहित के मुद्दे पर भी जनप्रतिनिधियो की बात को तवज्जो नहीं देती है, जिसे लेकर कलेक्टर की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही गई।

You May Also Like

More From Author