Headlines
Anuppur Anti Kuposhan Abhiyan

अनूपपुर कलेक्टर की पहल, कुपोषण से बच्चों को बाहर लाने का प्रयास

अनूपपुर। कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए सही खान पान उपलब्ध कराने के साथ आमजन को जागरूक करने के लिए अनूपपुर जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। शासन की विभिन्न योजनाओं के साथ आमजनो में पोषण की समझ एवं उसके महत्व की समझ जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अनूपपुर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के नेतृत्व में 80 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों ने एक एक कुपोषित बच्चे की पोषण की जिम्मेदारी ली है।

बता दें कि सभी कुपोषित बच्चों को उचित पोषण सामग्री पहुंचाने के साथ ही बच्चे में सकारात्मक विकास हो यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। इसमें अधिकारी बच्चों के अभिभावकों को भी सही पोषण एवं उचित देखभाल की सलाह देंगे।

Back To Top