सिंधिया बोले, अब सांसद नहीं लेकिन जनसेवक हूं

शिवपुरी। शिवपुरी लोकसभा से चुनाव हारने के बाद कांग्रेस पूर्व सासंद ज्योरादित्या सिंधिया शिवपुरी पहुंचे जहां सिंधिया ने अपनी हार के कारणो की समीक्षा की। इसके बाद पूर्व सांसद सिंधिया ने जनसंपर्क कार्यालय में मीडिया से रूबरू होकर अपनी बात रखी।

ज्योतिरादित्या सिंधिया बोले कि अब वह सांसद के बजाए जनसेवक है और जीवन भर जनसेवा करने के लिए तत्पर रहेंगे। हालांकि लोकसभा चुनाव में कोई एक हार का कारण नहीं होने की बात कही गई जबकि कमियों को सुधारने के प्रयास पर जोर दिया।

सासंद सिंधिया ने कहा कि मैने शुरू से ही कहा हैं कि मेरे दो भगवान है एक अन्नदाता और मतदाता। मेरे चुनाव में जनता ने जो जनादेश दिया हैं वह सिर माथे पर हैं। कमिया चाहे मेरी हो या सगंठन की या और कुछ उन कमियो को तलाश कर आगें काम करेंगें।

भगवान ने हमे जन्म दिया है। किसी भी व्यक्ति को यह नही सोचना चाहिए कि उसमे कोई कमी नही हो सकती और वह परफैक्ट हैं,कमी सभी में हो सकती हैं। मुझे में भी कमी होंगी,अब उन्है तलाशना है और पुनरूजनता का बीच जाकर उनका विशवास जीतना हैं।

You May Also Like

More From Author