जलसंकट के समय ग्रामीण ने ग्रामीणों की मदद

सिवनी। लखनादौन के ग्राम सिरौली पार में इन दिनों जलसंकट गहरा गया है जिसके कारण एक ग्रामीण द्वारा ही ग्रामीणों को पानी उलब्ध कर मदद की जा रही है। बता दें कि एक ग्रामीण के बोरवेल से पानी निकल रहा है जिनके द्वारा सभी ग्रामीणों को निशुल्क जल उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे मवेशियों के साथ साथ ग्रामीणों की भी प्यास बुझ रही है।

जानकारी मिली है कि पूर्व में विधायक योगेंद्र सिंह द्वारा ग्रामीणों को पानी के टैंकर उपलब्ध कराए गए थे जिनसे पानी भरकर ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जाता था लेकिन अब वह टैंकर निजी उपयोग में लिए जा रहे हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक कई माह पहले ग्राम में नल जल योजना के लिए शिविर लगाया गया था और लगभग 7 लाख रूपए योजना के तहत निकाल भी लिए गए थे लेकिन आज तक कोई सुविधा ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं हो सकी है।

You May Also Like

More From Author