झूठे मुकदमे लगाए तो ना थाना रहेगा ना थानेदार – BJP पूर्व विधायक

शिवपुरी। भाजपा सांसद केपी यादव की सभा के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक ने नगर पालिका द्वारा गरीबों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए विवाद बयान दिया है।

पूर्व विधायक ने विवाद बयान देते हुए कहा कि यदि भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगाए गए तो ना थाना रहेगा ना थानेदार, ऐसा प्रदर्शन करेंगे कि लाॅ एंड ऑर्डर की व्यवस्था बिगड़ने पर प्रशासन जिम्मेदार होगा।

दरअसल मामला शिवपुरी का है जहां भाजपा सांसद केपी यादव की धन्यवाद सभा के दौरान पोहरी से भाजपा पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे ने आरोप लगाया गया कि शिवपुरी लोकसभा से ज्योतिरादित्य सिंधिया के 22 हजार से ज्यादा वोटों से हारने के बाद शिवपुरी नगर पालिका द्वारा अवासा योजना के लिए गरीबों को परेशान किया जा रहा है, विधायक बोले कि नगर पालिका साढ़े छह प्रतिशत ब्याज गरीबों से वसूलने की फिराक में है यदि ऐसा हुआ तो खाल उधेड़ दी जाएगी। विधायक बोले कि यदि दो लाख में मकान मिल रहा है तो दो लाख में ही मिलेगा।

दूसरी विधायक ने कांग्रेस को भी घेरे में लेते हुए बोले कि शिवपुरी के कांग्रेसी अब मुक्त हो गए है उनका आका भी चला गया है। विधायक बोले कि अब कांग्रेस को जनता के काम करने चाहिए।

You May Also Like

More From Author