Ravan Dahan Ashoknagar

अशोकनगर में रावण दहन के दौरान हुआ हंगामा

अशोकनगर में दशहरे पर रावण दहन के दौरान हंगामा होने के बाद माहौल गरमा गया। दरअसल अशोकनगर में दशहरे पर रावरण दहन के दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों ने आयोजक समिति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। हंगामे की वजह सामने आई है कि रावण के अधूरे पुतले को दहन किया गया है जिसके कारण कार्यकर्ता मोनू पंडा के साथ समर्थकों द्वारा मंच के सामने भगवान राम और परशुराम के जयघोष लगाए गए।

दशहरा समिति उपाध्यक्ष, डॉ जयमंडल यादव ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश के कारण रावण का पुतला पानी लगने से गल गया था जिसके बाद भी दूसरी बार निर्माण कराया गया था लेकिन आनन फानन की स्थित में रावण के पुतले का निर्माण कराया गया जिसके कारण यह स्थित बनीं। हालांकि जनप्रतिनिधियों के साथ समिति को हस्तक्षेप कर माहौल शांत कराना पड़ा।

DOWNLOAD

Back To Top