बालाघाट के वनरक्षक पर मामला रफादफा करने रिश्वत लेने का आरोप

बालाघाट। बालाघाट जिले के कान्हा बफर जोन अंतर्गत सुपखार रेंज में पदस्थ एक वनरक्षक पर वन्यजीव से जुड़ा मामला रफादफा करने के लिए 40 हजार रूपयों की रिश्वत लेने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। दरअसल वनग्राम कटंगी के कुछ बैगाओं ने आरोप लगाया कि जब वे जंगल में रस्सी काटने गए थे, तो ड्यूटी पर तैनात वनरक्षक रूपसिंह मेरावी ने इनके पास बोरे में रखे वन्यप्राणी सेही को देखा और वहीं मामला रफादफा करने लेनदेन की बात करने लगा। जगदीश मरावी ने बताया कि 70 हजार देने के लिए बुलाया वहीं दूसरी ओर दुलारी बाई ने बताया कि उन्होने 40 हजार रूपए दिए। बताया गया कि वनरक्षक रूपसिंह ने मामला रफादफा करने कुल 1 लाख 20 हजार की मांग थी। हालांकि इस मामले में बालाघाट एसपी, अभिषेक तिवारी ने बताया कि प्रकरण सामने आया है जिसका संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज की गई है और जांच जारी है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author