लालबर्रा में गौतस्करों के चंगुल से छुड़ाए गोवंश

बालाघाट। जिले में गौतस्करों के मंसूबे को गौरक्षकों ने कामियाब नहीं होने दिया। बता दें कि राष्ट्रीय सनातन वाहिनी संगठन बालाघाट के कार्यकर्ताओं ने लालबर्रा के खमरिया में बीति रात लगभग 11 बजे गौतस्करी की सूचना मिलने पर गौतस्कर को पकड़ा है जिसके बाद क्षेत्रीय पुलिस को सूचित किया गया।

  • तीन बैलों को लेजा रहे थे गौतस्करः गौरक्षक
  • महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे गौतस्कर
  • लालबर्रा पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज

गौरक्षक, पारस बिसेन ने बताया कि कुछ गौतस्करों द्वारा गोवंश को कत्लखाने लेजाया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर गोतस्करों के चंगुल से गोवंश को छुड़ाया गया। वहीं ललबर्रा थाना पुलिस ने छिदलई निवासी दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।

You May Also Like

More From Author