नवरात्रि में लांजी के वारी मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु

बालाघाट। जिले की धर्मनगरी लांजी के प्रसिद्ध वारी मंदिर में नवरात्रि पर करीब 1221 ज्योति कलश की स्थापना की गई है जो वर्तमान में संपूर्ण जिले में सर्वाधिक कलश स्थापना आयोजन है। बता दें कि वारी खराड़ी पांढरीपाठ मंदिर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है जबकि सिद्धपीठ के नाम से भी यह धाम प्रसिद्ध है। वहीं मंदिर की पूजा रेखलाल कावरे द्वारा की जाती है।

  • धर्मनगरी लांजी में स्थित हैं प्रसिद्ध वारी मंदिर
  • 1221 ज्योति कलश की स्थापना की गई
  • नवरात्रि पर की गई कलश स्थापना
  • प्राचीन मंदिर, 21 वर्षों से कर रहे सेवाः पुजारी

दुर्ग मुख्य मार्ग से लगभग 3 किलोमीटर दूर वारी बांध के तट पर बने मंदिर का मनोरम दृष्य अपने आप में प्रकृति के सौंदर्य का बखान करता हुआ भक्तों की आध्यात्मिक शांति में वृद्धि का भी परिचायक है। मंदिर पुजारी, रेखलाल कावरे ने बताया कि वह 21 वर्षों से माता रानी की सेवा कर रहे हैं। हालांकि माता रानी सहित भक्तों की सेवा को मुख्य कार्य बताया गया।

You May Also Like

More From Author