मीजल्स रूबेला टीका का छात्रा पर पड़ा असर, बोलने की शक्ति में पड़ा फर्क

बालाघाट – जिले में मीजल्स रूबेला का टीका लगने के बाद एक स्कूल की छात्रा के बोलने की शक्ति में पड़ा फर्क पड़ा है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन दिनों खसरा एवं रूबेला की बीमारी से बचाने टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्र के साथ साथ स्कूलों में भी डाॅक्टरों की टीम पहुंचाई जा रही हैं। लेकिन टीका लगने के बाद एक छात्रा के बोलने की शक्ति की फर्क पड़ने का मामला सामने आयाहै। दरअसल मामला बालाघाट जिले के ग्राम शेरपार का है जहां रामप्रसाद सोनवाने की बेटी को 16 जनवरी को मीजल्स-रूबेला का टीका लगाया गया था जिसके बाद से ही छात्रा की बोलने की शक्ति पर प्रभाव पड़ा है। VIDEO

छात्रा की हालत देखने के बाद जिला चिकित्सालय के डॉ अजय जैन का कहना है कि टीका लगाने के बाद बच्ची घबरा गई है अैर दो तीन दिनों में ठीक होने की बात कही गई। डाॅक्टर द्वारा जो स्थित बताई गई है उसके विपरीत यदि बच्ची की हाल फिल्हाल की स्थित को देखा जाए तो वह काफी नाजुक है। अब देखने यह होगी कि क्या डाॅक्टर कोई बात छुपा रहे हैं या फिर माजरा कुछ और ही है।

You May Also Like

More From Author