ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसला, आरपीएफ जवान ने बचाई जान

बालाघाट। एक युवक का ट्रेन से उतरते समय पैरे फिसलने के कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गया लेकिन वहां फरिश्ता बनकर आए एक व्यक्ति ने युवक को ट्रेन से बाहर खीचंकर उसकी जान बचा ली, जिसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। बता दें कि बालाघाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतर रहे एक युवक का पैरे फिसलने के कारण वह ट्रेन के नीचे फस गया वहीं इस दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान ने ततपरता दिखाते हुए अपनी सूझबूझ से युवक को ट्रेन के नीचे से प्लेटफाॅर्म पर खींच लिया और उसकी जान बचा ली।

घटना 22 दिसम्बर शाम की बताई जा रही है जहां कटंगी से गोंदिया की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का यह मामला है। जैसे ही ट्रेन ने गति पकड़ तो बोगी से उतरने वाला एक युवक ने अपना संतुलन खोया और वह ट्रेन के नीचे गिर गया, लेकिन मौके पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ के आरक्षक सी.बी.बघेल ने ततपरता दिखाते हुए युवक की जान बचा ली।

You May Also Like

More From Author