विदिशा के पुलिस ताईक्वाण्डो क्लब में बच्चों को बेहतर ट्रेनिंग देकर बनाया जा रहा मजबूत


विदिशा के पुलिस ताईक्वाण्डो क्लब में निरंतर बच्चों को बेहतर ट्रेनिंग देकर मजबूत बनाया जा रहा है। विश्वामित्र अवाॅर्डी दिलीप सिंह थापा ने बताया कि सन् 1994 में यह क्लब की शुआत हुई थी जिसे लगभग 24 वर्ष हो गए है। बताया गया कि विदिशा क्लब से इंटरनेशनल लेवल के ओपन टूर्नामेट में कई खिलाड़ियों ने भाग लिया है। क्लब ने मप्र को 4 खिलाड़ी विक्रम अवार्ड और 1 खिलाड़ी एकलव्य अवार्ड प्राप्त कर चुके है।

विश्वामित्र अवाॅर्डी दिलीप सिंह थापा के पुलिस ताईक्वाण्डो क्लब से लगभग 5 हजार खिलाड़ी निकल चुके हैं तथा कई खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है। अपील की गई है कि घर घर से बेटियों को इसका प्रशिक्षण लेना चहिए जो कि आत्मसुरक्षा के लिए बेहत जरूरी है साथ ही साथ बढ़ों को भी ताईक्वाण्डो सीखने के लिए प्रेरित किया जाता है। पुलिस विभाग को भी इस निःशुल्क ट्रेनिंग सेंटर को शुरू करवाने के लिए धन्यवाद दिया गया है।

You May Also Like

More From Author