भयावाड़ी में शासकीय भूमि पर फेंसिंग करने का आरोप

बैतूल। शाहपुर तहसील अंतर्गत ग्राम भयावाड़ी के शिव मोहल्ले में बनी सीमेंट सड़क के किनारे पंचायत द्वारा नाली का निर्माण किया गया था लेकिन रोड से सटे एक खेत के मालिक द्वारा सरकारी जमीन पर तार फेंसिंग किए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।

जानकारी के मुताबिक कुबेर वल्द रामाधार का खेत रोड से सटा हुआ है जहां रोडकिनारे बनी नाली तथा विद्युत पोल को कब्जे में लेते हुए भूमि स्वामी द्वारा तार फेंसिंग कर दी गई।

यह मार्ग मौखामाल, पलासपानी, छितरीबड़ ग्राम से जुड़ा हुआ है जिसके कारण वाहनों को भी अवैध कब्जे को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़रहा है।

शाहपुर तहसीलदार ने बताया कि यह मामल उनके संज्ञान में लाया गया है जिसके बाद फैंसिग कार्य को रूकवाकर पटवारी को सीमांकन के लिए निर्देशित किया गया। बताया गया कि शनिवार को शिकायत प्राप्त हुई थी जिसकी अब रिपोर्ट आना शेष है। वहीं रिपोर्ट के आधार पर यदि की गई फैंसिंग अवैध पाई जाती है तो फैंसिंग को हटवाने या फिर किसान की भूमि सीमा में लगाने की कार्रवाई को अंजाम देने का अश्वासन दिया गया।

You May Also Like

More From Author