शिवपुरी के ग्राम में अचानक बीमारी हुए कई बच्चे

कोलारस। शिवपुरी जिले के ग्राम धामन्टूक के आदिवासी के बीच अचानक आधा सैकड़ से अधिक लोग बीमार हो गए है। एक ही रात में फैली बीमारी के कारण लोगों को डर सता रहा है, जिसकी वजह से वे टोटकों का भी सहारा ले रहे हैं। सूचना मिलने पर कोलारस व बदरवास की स्वास्थ्य टीम प्रभावित गांव पहुंची जहां मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ग्राम का हैंडपम्प खराब होने के कारण ग्रामीण कुए का पानी पी रहे है जिससे ग्रामीणों की तबियत खराब हुई है। शिवपुरी स्वास्थ अधिकारी डॉ एएल शर्मा के मुताबिक ग्रामीणों की कुए में भरा बारिश का दूषित पानी पीने तथा उसमें नहाने से स्वास्थ्य खराब हुआ है। जिसके कारण ग्रामीणों को वायरल फीवर हो गया है। बता दें कि ज्यादातर बच्चे ही बीमार हुए थे जिनमें से कई का इलाज कर स्वस्थ कर दिया गया है।

You May Also Like

More From Author