फास्टैग कार्ड नहीं होने पर चालकों को चुकाना पड़ा दो गुना टैक्स

शिवपुरी। 15 फरवरी की रात 12 बजे से देश में टोल नाकों पर फास्टैग कार्ड (Fasttag Card) अनिवार्य हो चुका है ऐसे में कैश लेना बंद होने के कारण कई लोगों को टोल नाके पर परेशान होता देखा गया। हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के गुना से शिवपुरी के बीच पड़ने वाले पूरनखेड़ी टोल नाके की जहां फास्टैग कार्ड अनिवार्य होने के बाद वाहनों की लम्बी कतार देखने को मिली जिसका मुख्य कारण था वाहन चालकों के पास फास्टैग कार्ड नहीं होना।

  • 110 रुपए की जगह देने पड़े 220 रूपए
  • फास्टटैग कार्ड नहीं होने पर परेशान दिखे चालक
  • पूरनखेड़ी टोल नाके पर लगा 1 किमी लम्बा जाम

जानकारी दी गई कि फास्टटैग कार्ड नहीं होने के कारण दो गुना टोल मांगा गया सिको भरना पड़ा। बात करें पूरखेड़ी टोल नाके पर टैक्स की तो यहां पर एक ओर से 110 रुपये टोल टैक्स चुकाना पड़ता है जो टोल नाका शिवपुरी से गुना के बीच एकमात्र है।

हालांकि कैश लेना बंद हो जाने के कारण तबरीबन 1 किमी का लम्बा जाम देखने को मिला हाालंकि फास्टटैग नहीं होने के कारण गुना और शिवपुरी के बीच का सफर करने के लिए 220 रुपये का टोल टैक्स चुकाना पड़ा।

You May Also Like

More From Author