भटमासपुरा स्कूल पहुंची मीडिया पर भड़के हेडमास्टर

भिंड। जिले के ग्राम भटमासपुरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हा रहा है। दरअसल भटमासपुरा के शासकीय स्कूल में हेडमास्टर और टीचर्स के समय पर स्कूल नहीं पहुंचने का यह मामला है जबकि बात यह भी सामने आई है कि यदि टीचर्स एक दिन स्कूल नहीं आते हैं दूसरे दिन स्कूल आकर दोनों ही दिन की हाजिरी रिकाॅर्ड में लगा दी जाती है। स्कूल पढ़ने पहुंची छात्रा ने बताया कि स्कूल में पढ़ाने के लिए दो मैडम और दो सर आते है, जबकि वर्तमान में एक ही टीचर उपस्थित है और हेडमास्टर स्कूल नहीं पहुंचे।

जब इस मामले में पड़ताल करने मीडिया मौके पर पहुंची तो स्कूल हेडमास्टर राजेंद्र शर्मा सहित दो अन्य टीचर अनुपस्थित मिले जबकि मौके पर मौजूद एक टीचर मयंक कुमार द्वारा हेडमास्टर को फोन लगाकर स्कूल बुला लिया गया। वहीं जब स्कूल हेडमास्टर राजेंद्र शर्मा से मीडिया ने सवाल किए तो हेडमास्टर भड़क उठे और कैमरे के सामने कोई भी जवाब देने से बचते नजर आए। हालांकि हेडमास्टर का बिना किसी बात पर भड़क उठना और मीडिया के सवालों का सही जावब नहीं देना, कहीं ना कहीं कमी को दर्शाता है।

You May Also Like

More From Author