छाती में हैंडपम्प गाढ़ने का जवाब, अधिकारी निलंबित

भिंड। सीएम हेल्पलाइन पर की गई हेडपम्प की शिकयात के बाद, विभाग द्वारा शिकायतकर्ता की छाती पर हेंडपम्प गाढ़ने का जबाव दिए जाने के मामले में अब मप्र लोक स्वास्थ्य यात्रिंकी विभाग भोपाल द्वारा भिंड प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीआर गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

  • रहावली बेहड़ के राहुल ने की थी शिकायत
  • सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी हैंडपम्प की शिकायत
  • विभाग ने छाती पर हैंडपम्प गाढ़ने का दिया था जवाब

दरअसल लहार क्षेत्र के रहावली बेहड़ के राहुल दीक्षित द्वारा सीएम हेल्पलाईन पर हैंडपम्प की शिकायत की गई थी जिस पर पीएचई विभाग द्वारा शिकायतकर्ता की छाती पर हैंडपम्प गाढ़ने की बात कही गई थी, जो जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

वहीं सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायत के निराकरण में पीआर गोयल द्वारा लापरवाही बरते जाने तथा शिकायतकर्ता से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर निलंबित किया गया है।

You May Also Like

More From Author