बुढ़वा मंगल पर डाॅ हनुमान के दर्शन करने पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु

भिंड। बुढ़वा मंगल की तैयारियों को लेकर दंदरौआ धाम के महंत महामंडलेश्वर रामदास महाराज ने अपने विचार मीडिय के सामने रखे है। जानकारी के मुताबिक 10 सितंबर को बुढ़वा मंगल है और यह दिन हनुमान जी का अत्यंत प्रिय दिन माना जाता है। बताया गया कि जिस प्रकार से सभी वर्षभर की एकादशी का फल निर्जला एकादशी का व्रत रहने से मिलता है उसी प्रकार वर्ष भर के मंगलवार को यदि कोई श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन नहीं कर पाता है तो उसका संपूर्ण फल केवल बुढ़वा मंगल के दिन दर्शन मात्र करने से प्राप्त हो जाता है।

इस वर्ष बुढ़वा मंगल के दिन दंदरौआ धाम में दर्शन के लिए लगभग 10 लाख भक्तों के आने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक धाम में सखी डाॅक्टर हनुमान के दर्शन के लिए व्यवस्थाओं को अंजाम देने के लिए करीब ढाई हजार से अधिक शासकीय कर्मचारी और स्वयंसेवक कार्य करेंगे और इस बार जिला प्रशासन द्वारा अधिकांश सड़कों को भी दुरुस्त करवा दिया गया है जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई असुविधा नहीं होने की आशंका है।

महाराज श्री ने बताया कि बुढ़वा मंगल वह दिन है जिस दिन सीता जी की खोज कर हनुमान जी भगवान श्री राम के पास लौटे थे और उन्होंने यह शुभ समाचार प्रभु श्री राम को सुनाया था। वहीं प्रभु श्री राम ने हनुमान जी महाराज को अनपायनी भक्ति का वरदान दिया था, तभी से यह दिन हनुमान जी महाराज को अत्यंत प्रिय है और इसी दिन को बुढ़वा मंगल कहा जाता है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author