भिंड में पत्रकार से अभद्रता मामला, कार्रवाई की उठी मांग

भिंड। आरटीओ टोल पर पत्रकार से की गई अभद्रता के मामले में भिंड पत्रकार संगठन ने जताया विरोध। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन। विधायक संजीव सिंह कुशवाह बोले पत्रकारों के साथ अभद्रता नहीं होगी बर्दाश्त। जांच के बाद दोषी पर सख्त कार्रवाई की उठी मांग। दरअसल हाल ही में एक निजी चैनल के पत्रकार धर्मेंद्र ओझा के साथ कवरेज के द्वारान आरटीओ टोल पर अभद्रता की गई थी इसी को लेकर समस्त पत्रकारों ने एसपी, विधायक, एवं थाना प्रभारी से मुलाकात कर आवेदन सौंपा।

दरअसल आये दिन पत्रकारों पर लगातार माफियाओं के द्वारा हमले हो रहे हैं, इसी को लेकर आज भिंड के करीब दो दर्जन पत्रकारों ने भिंड कलेक्टर पुलिस अधीक्षक , सीएसपी, भिंड विधायक एवं थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा। भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह उर्फ संजू ने कहा कि पत्रकारों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं होगी, पत्रकार विश्व का चौथा स्तंभ है और समय-समय पर जनता की हर आवाज को बुलंद करता है वो आवाज को दबाने का प्रयास किया जाएगा तो यह बर्दाश्त नहीं होगा।

भिंड विधायक ने कहा यह भी इन मामलों में दोषी हैं उनकी जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए साथ ही भिंड एसपी मनोज सिंह, भिंड कलेक्टर वीरेंद्र सिंह भिंड सीएसपी आनंद राय ने आवेदन लेकर कहा है अभी तक आए दिन जो कि पत्रकारों पर हमले हुए हैं उनकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author