यूरिया लेने कामकाज छोड़कर लगा अन्नदाता

Mehgon – भिण्ड जिले में खाद के लिए मारामारी मची हुई है और खाद वितरण केंद्रों के सामने लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। हर साल की तरह ही इस साल भी आज अन्नदाता अपने सारे कामकाज छोड़कर यूरिया खाद के लिए लाइन में लगे हुए हैं। किसानों को खाद के लिए चार चार दिन तक चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। तब कहीं जाकर उनको दो बोरियां यूरिया खाद की मिल पा रही हैं। मेहगांव में एक विकलांग किसान का बच्चा अपनी पढ़ाई छोड़कर खाद लेने के लिए लाईन में लगा देखा गया। यहां किसानों की मानें तो जहां 10 बोरी की जरूरत है वहां पर केवल 2 बोरी खाद दी जा रही है। वहीं गोदाम प्रभारी ने बताया कि अभी ऊपर से खाद आने में 4 से 8 दिन लग सकते हैं। इसलिए दो दो बोरी कर किसानों को खाद दिया जा रहा है। VIDEO

You May Also Like

More From Author