कार से बरामद हुए लगभग 3 लाख रूपए, बुरहानपुर के देड़तालाई का मामला

खकनार। बुरहानपुर जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। वहीं जिले की देड़तालाई चेक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान एक कार सवार लक्ष्मण नामक व्यक्ति से पुलिस ने 3 लाख से अधिक नगदी रूपए बरामद किए हैं।

एसएसटी टीम प्रभारी, प्रभुलाल पटेल ने बताया कि आचार संहिता के नियम के तहत 50 हजार से अधिक की राशि लाना लेजाना प्रतिबंध है। लेकिन देड़तालाई चौक पोस्ट पर एक कार से लगभग तीन लाख चार हजार रूपए बमराद किए गए जिसके दस्तावेजों संबंधित जांच की जा रही है।

इस संबंध में पूछे जाने पर कार चालक ने बताया कि वह कम्बल व लोहे के पलंग का व्यापार करते है जो कि महाराष्ट्र के आगे उधार माल बेचा था जिसकी राशि की वूसली की गई है।

You May Also Like

More From Author