बुरहानपुर में कालाबाजारी मामला, 4 दुकानें की गई सील

बुरहानपुर। जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा 4 दुकानों सील करने की कार्रवाई की गई है। दरअसल बुरहानपुर जिले में 7 दिन का लाॅकडाउन लगाया गया है जिस दौरान किराना दुकान संचालकों को होम डिलीवरी के लिए पास जारी किए गए है लेकिन कुछ व्यापारियों द्वारा दुकान से ही ग्राहकों को सामान देने जबकि दूसरी ओर एमआरपी से अधिक रेट पर सामान बेचने की शिकायतें मिलने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए चार दुकानों को सील किया गया है।

  • एमआरपी से अधिक रेट पर सामान बेचने की शिकायत
  • होम डिलीवरी के लिए जारी किए गए हैं पास

तहसीलदार सुचिता डाबर और फूड इंस्पेक्टर ने ग्राहक बन कर बरकत ट्रेडिंग दुकान पर जाकर तेल और दाल खरीदी की किन्तु दुकानदार द्वारा तेल एमआरपी से अधिक भाव मे बेचा गया, नायब तहसीलदार सुचिता डाबर को 715 के एमआरपी लिखा हुआ तेल का डिब्बा 750 रुपए में दिया गया, जिसके बाद एसडीएम और कोतवाली टीआई द्वारा मौके पर पंहुचकर दुकान सील करते हुए दुकान मालिक के खिलाफ धारा 188 तथा काला बाजारी के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है, दुकान मालिक को कोतवाली थाने लाया गया जंहा आगे की कार्यवाही की जावेगी।

You May Also Like

More From Author