गोलीकांड मामले में बुरहानपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे आदिवासी

बुरहानपुर। जागृत आदिवासी दलित संगठन द्वारा बुरहानपुर कलेक्टोरेट का घेराव किया गया। जानकारी के मुताबिक वन विभाग द्वारा वन अधिकार अधिनियम को तोड़ने तथा आदिवासियों पर गोली चलाने के मामले में विरोध प्रदेर्शन किया गया साथ ही मुख्यमंत्री कमल नाथ एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के ओमकार सिंह मरकाम के ना जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

आदिवासी संगठन कार्यकर्ता माधुरी बेन ने बताया कि गोलीकांड मामले मेंआदिवासियों द्वारा  बताए गए वनकर्मियों का नाम एफआईआर में नाम नहीं लिखा जिनका नाम एफआईआर में दर्ज कराने तथा 307 के तहत मुकदमा कायम कर आदिवासी अत्याचार नियम के तहत भी कार्रवाई करने की मांग की गई।

नेपानगर एसडीओपी ने बताया कि दोनों पक्षों से एफआईआर हुई है जिसमें जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी। वहीं आदिवासियों पर गोली चलाने के सवाल पर एसडीओपी ने बताया कि वनविभाग की ओर से आत्मरक्षा में गोली चलाने की बात सामने आई है।

You May Also Like

More From Author