पोटाश में मिलावट की शंका, सेम्पल लेने पहुंची जांच टीम

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले में पोटाश में मिलावट करने की शंका पर एग्रो सर्विस सेंटर के  दो गोडाउनों पर कृषि उपसंचालक मनोहर सिंह देवके तथा टीम ने छापामार कार्रवाई की है। अफसर और कर्मचारियों के गोडाउन में घुसते ही मालिकऔर  कर्मचारियों में हड़कंप मच गया जिसके बाद जांच टीम ने पोटाश के सेम्पल लेकिन जांच के लिए भोपाल भेजे जबकि जांच रिपोर्टर आने तक एग्रो सेंटर के पोटाश बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कृषि विभाग की छापामार कार्रवाई से जिलेभर के खाद दुकान संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है। बता दें कि रेणुका गोडाउन में पोटाश की 1 हजार बोरियां रखी पाई गई जबकि फतेहगुरु गोबिंदसिंह गोडाउन पहुंची टीम को 537 मिट्रिक टन पोटाश रखा पाया गया।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author