मध्य रेलवे महाप्रबंधक संजीव मित्तल पहुंचे बुरहानपुर

बुरहानपुर। मध्य रेलवे के महाप्रबंधक संजीव मित्तल अपनी स्पेशल ट्रेन से बुरहानपुर पहुंचे जहां इस दौरान डीआरएम सहित अधिकरियों के साथ जीएम संजीव मित्तल (GM Sanjeev Mittal) ने बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य की प्रगती को देखा तथा स्टेशन की मूल समस्याओं को बारिकी से जांचा, इसकें साथ ही सुधार कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया। बुरहानपुर को माॅडल स्टेशन का दर्जा मिलने के बाद यहां उपलब्ध मशीनरी का अवलोकन कर इसके उपयोग के साथ ही कुंडी भंडारे का इतिहास भी जाना।

जीएम के निरीक्षण के दौरान आमजन ने रेलवे स्टेशन पर बंद क्रासिंग को हटाने की मांग की, बताया गया कि तीन किलोमीटर दूर घूमकर मौके पर आना पड़ता है जिसके कारण समस्या होती है। जानकारी दी गई कि ओव्हर ब्रिजी का निर्माण लगभग तीन वर्ष पहले शुरू हुआ था जो आज तक पूरा नहीं हुआ।

You May Also Like

More From Author