बुरहानपुर में पहला कोरोना पाॅजिटिव केस, मरीज में नहीं दिखे लक्षण

बुरहानपुर। जिले में कोरोना वायरस (COVID19) ने दस्तक दे दी है। बता दें कि अब तक मध्य प्रदेश का बुरहानपुर जिला कोरोना की चपेट से बाहर था लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट के बाद अब बुरहानपुर में भी कोरोना वायरस का पाॅजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हो गई है। जानकारी के मुताबिक मलकापुर निवासी एक 50 वर्षीय महिला कोरोना पाजीटिव पाई गई है, जिसके बाद महिला को आईसोलेट कर संपर्क में आए सभी लोगों का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा, जबकि सभी को क्वारंटीन कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि 21 अप्रैल की देर शाम आई रिपोर्ट में महिला की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव पाई गई है। जबकि महिला के साथ उनके पति का भी सेंपल जांच के लिए भेज गया था, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। जानकारी दी गई कि महिला को कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए है जबकि महिला का बुहरानपुर के एक अस्पताल में डायबिटीज का उपचार जारी है।

You May Also Like

More From Author