बुरहानपुर में पहली बारिश से इलाकों में हुआ जलभराव

बुरहानपुर। पहली बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर  रखी दी है। बता दें कि नगर निगम, लाखों रूपए खर्च करने के बाद भी नगर में जल भराव की स्थिती को नियंत्रित करने में असमक्षम साबित हुआ है जिसके चलते पहली बारिश के बाद ही शनवारा गेट, बुधवारा, प्रगती नगर, राजीव नगर में जल भराव की स्थिती बनी जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

आलम यह है कि रोड पर वाॅटर लाॅगिंग के साथ ही निचले स्तर पर मकानों में पानी घुसने लगा है। जब इस संबंध में नगर निगम आयुक्त भगवानदास भुमरकर से चर्चा की तो उन्होने बताया कि नालों की सफाई कराई गई थी लेकिन फिर भी जलभराव की स्थिति बनी जिससे पता लगता है कि सही ढंग से नालों की सफाई नहीं हुई है। हालांकि जिन नालों में ब्लाॅकेज हो रहा है उनकी फिर से सफाई कराने की बात कही गई।

You May Also Like

More From Author