सीएम और विधानसभा के घेराव की तैयारी में महासंघ

बुरहानपुर। माॅडल एक्ट तथा भारत सरकार के 5 जून 2020 को जारी अध्यादेश में भारी विभिन्नता होने से तथा शासन स्तर पर मंडियों से संबंधित प्रभावित किसान संघ, व्यापारी संघ, हम्माल तुलावटी संघ एवं मंडी कर्मचारियों को बिना बताये मनमर्जी से प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर परिभाषाए तय करने का आरोप लगाते हुए मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेसी कृषि उपज मंडी महासंघ द्वारा विरोध जताया गया।

  • माॅडल एक्ट का किया जा रहा विरोध
  • कर्मचारी कांग्रेसी कृषि उपज मंडी महासंघ द्वारा विरोध
  • 6 जुलाई को भोपाल में होगी महासंघ की बैठक
  • सीएम ओर विधानसभा का घेराव करेंगेः प्रदेशाध्यक्ष

महासंध प्रदेश अध्यक्ष संतोषसिंह दीक्षित ने बताया कि किसानों की उपज क्रय करने के लिए बिचैलियों द्वारा लूटमार कि जा रही है और सबंधित क्रेताओ द्वारा अपनी मर्जी से बिना माॅडल एक्ट अध्यादेश परिभाषित हुए कार्रवाई कि जा रही है। जिससे प्रदेश में अराजकता का माहौल निर्मित हो रहा है।

जानकारी दी गई कि इस लूटमार के विरोध में आंदोलन की तैयारी की जा रही हैं, जिसके तहत भोपाल में आदोलन कर मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा तथा इस अध्यादेष को वापस लेने केे लिए कई आंदोलन भी किए जाएगे।

You May Also Like

More From Author