नेपानगर उपचुनाव, पूर्व सीएम ने किया सभा को संबोधित

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर में होने वाले उपचुनाव को लेकर जहां एक ओर भापजा के बड़े नेताओं के दौरे प्रारंभ हो चुके हैं तो वहीं कांग्रेस ने भी अपना तुफानी प्रचार शुरू कर दिया हैं। इसी के तहत कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल के समर्थन में सभा को संबोधित करने पूर्व सीएम कमलनाथ नेपानगर पंहुचे जिस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव सहित महाराष्ट्र के विधायक और मंत्री भी मौजूद रहे। वहीं सभा के दौरान कमलनाथ ने मंच से नीचे उतरकर भी जनता का अभिवादन किया।

  • कांग्रेस ने रामकिशन पटेल को बनाया है उम्मीदवार
  • बीजेपी पर जमकर बरसे पूर्व सीएम कमलनाथ
  • कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक दौरे पर
  • नेपानगर से बीजेपी प्रत्याशी हैं सुमित्रा देवी कास्डेकर

भाजपा और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बरसते हुए कहा कि जिसके खून में ही गद्दी हो वह वफादारी कैसे कर सकता हैं, जो झांसी की रानी ना हो सका वह हमरा क्या होगा, वहीं कहा ज्येातिरादित्य सिंधीया पर तंज कसते हुए कहा कि मांधाता में ज्योतिरादित्य सिंधीया के भाषण के दौरान किसान मर गया कि किसी प्रकार रंग बदलते वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामकिसन पटेल कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया हैं, यह बरकरा रखने के लिए नेपा से कांग्रेस को विजयी बनाना हैं, वहीं भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर पर धोखेबाजी का आरोप लगाए हुए कहा कि ऐसी धोखेबाज को सबक सिखाए।

वहीं कमलनाथ ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने यह कभी नहीं सोचा था कि कोई बिक जाए जो भी उपचुनाव की स्थिती निर्मीत होगी, चुनाव तो प्रजातंत्र का उत्सव हैं, पर यह कैसा उत्सव हैं, यह कैसा सौदे बाजी का त्यौहार हैं, यह बिकाउ का उत्सव हैं, दो साल पहले आपके वोट से कांग्रेस की सरकार बनी थी किंतु शिवराज सिंह ने 7 महिने पहले वोट से नहीं नोट से सरकार बना ली, किस प्रकार आपके वोट का अपमान किया, शिवराज सिंह तो कलाकारी करते हैं, कभी लेट जाते हैं कभी घुटनों पर बैठ जाते हैं, मैं तो कहता हूं आप तो मुंबई जाईए शाहरूख खान से मुकाबला किजिए सलमान खान से मुकाबला किजिए, कम से कम हमारे मध्यप्रदेश का नाम तो रौशन करेंगे एक्टिंग में।

वहीं कहा कि शिवराजसिंह मुझे कहते हैं कि मैं कोका कोला पिता हूं यदि मैं कोका कोला पिना बंद कर दू तो क्या नेपा मिल चालू हो जाएगी, जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो कैसा मध्यप्रदेश मुझे सौपा था जहां किसान आत्म हत्या में नंबर वन था, भ्रष्टाचार में नंबर वन था, माफियाराज में नंबर वन था,स महिला अपराधों में नंबर वन था, वहीं शेर कहते हुए कहा कि शिवराज से पुछना किसान बिना दाम के नौ जवान बिना काम के शिवराज आप किस काम के।

You May Also Like

More From Author