नेपानगर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी को नोटिस जारी

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर में उपचुनाव के लिए जनसंपर्क कर रहे बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी को प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि आचार संहित उल्लंघन मामले में बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी कास्डेकर और कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल को यह नोटिस जारी किया गया है।

  • नेपानगर उपचुनाव के बीच प्रशासन की कार्यवाही
  • आचार संहित उल्लंघन मामले में मांगा जवाब
  • बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी राशि दान करते नजर आए
  • राशि दान करने पर प्रशासन ने मांगा जवाब

दरअसल भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशी का जनसंपर्क के दौरान नोट बांटने का वीडिया वायरल होने के मामले में नेपानगर रिटर्निंग आॅफिसर विशा माधवानी ने बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी कास्डेकर और कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल को आचार संहिता उल्लंघन के संबंध में नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है।

एसडीएम, विशा माधवानी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ वीडियो वायरल हुए है जिसमें प्रत्याशी राशि दान करते नजर आ रहे हैं जिसके चलते बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी से जवाब मांगा गया है। वहीं जवाब आने के बाद जांच कराने की बात कही गई।

You May Also Like

More From Author