रोड किनारे दिया बच्ची को जन्म, जिले में स्वास्थ्य सेवाएं लाचार

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के ग्राम मोरझीरा की एक महिला कमल बाई ने रोड किनारे ही बच्चे को जन्म दिया। दरअसल बीती रात ग्राम मोरझीरा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से महिला की स्थित को लेकर संपर्क करने के बाद भी जब कार्यकर्ता और जननी एक्सप्रेस मौके पर नहीं पहुंची तो परिजन प्रसुता को बाइक के माध्यम से ग्राम बोरसर लेकर पहुंचे जहां से फिर शाहपुर स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए लेकिन इस दौरान ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया जिसके बाद महिला और नवजात को शाहपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

परिजन के मुताबिक जननी और 108 को फोन लगाने के बाद भी कोई सुविधा नहीं मिल सकी जिससे सवाल उठता है कि आखिर जिले के स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं इतनी लाचर कैसे हो सकती है, जिससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि बुरहानपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग के सभी दावे गलत साबित होते नजर आ रहे हैं।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author