पूर्व CM कमलनाथ ने खबर पर संज्ञान लिया, तालाबंदी करने पर बताया अमानवीय कृत्य

छतरपुर। राजनगर में 47 लोगों को होम क्वारंटीन कर बाहर से ताला लगाने के मामले में कैमरा24 द्वारा खबर चलाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा संज्ञान लेकर इस कृत्य को अमानवीय बताया जिसके बाद अब सभी 47 लोगों के घरों में की गई तालाबंदी को हटा दिया गया है। बता दें कि राजनगर एसडीएम स्वप्निल बानखेडे ने बाहरी शहरों से आए 47 लोगों को होम क्वारंटीन का पालन नहीं करने पर उनकी सुरक्षा के लिए घरों में रहने की हिदायत देते हुए तालाबंदी की गई थी। जिसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए लिखा –

छतरपुर जिले के राजनगर व खजुराहो कस्बे में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन का पालन कराने के लिये प्रशासन द्वारा 47 व्यक्तियों को उनके परिवार के साथ घर में बंद कर बाहर से की गयी तालाबंदी की घटना की जानकारी मिली है।

यह पूरी तरह से निरकुंशता, दमनकारी व अमानवीयता भरा कदम है। यह मानव अधिकारो का भी उल्लंघन है। सरकार इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर, उचित कदम उठाये व इसके दोषियों पर कार्यवाही करे।

You May Also Like

More From Author