कोरोना को योग से हराएं, देखें खास रिपोर्ट

खजुराहो। कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए पर्यटन नगरी खजुराहो के योग और अध्यात्म से जुड़े पंडित सुधीर शर्मा ने अपने तरीके में कोरोना से बचाव के उपाय को कैमरा24 के माध्यम से साझा किया। पं सुधीर शर्मा ने बताया कि भारतीय संस्कृति में योग के माध्यम से कोरोना वायरस को हराया जा सकता है।

कोरोना एक मानसिक भय की बीमारी है जिसे विकिसित देशों ने इस पृथ्वी पर लाकर एक सुनियोजित तरीके से भय पैदा कर दिया है। व्यक्ति आंतरिक शक्ति को खोजने में सक्षम नहीं हैं लेकिन योग के माध्यम से भय को खत्म किया जा सकता है। सुबह के समय प्राणाायम करने से हर बीमारी को हराया जा सकता है।

ब्रह्म महूर्त में उठकर सूर्य नमस्कार तथा सूर्य की ऊर्जा को लेने से चारों ओर से एंटीबायोटिक एनर्जी का निर्माण होता है, हालांकि कोरोना से डरने की नहीं जबकि लड़ने की जरूरत होने की बात पंडित सुधीर शर्मा ने कही।

You May Also Like

More From Author