विजयदशमी पर जमकर झूमे विदेशी पर्यटक, खजुराहो की भरपूर प्रशंसा की

खजुराहो। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में दशहरे पर कई विदेशी पर्यटकों खुजराहो पहुंचे जहां उन्होने भारतीय संस्कृति एवं त्यौहार का भरपूर आनंद लिया।जहां एक ओर विदेश पर्यटक डीजे और ढोल की धुन पर जमकर  थिरकते दिखाई दिए तो वहीं विजयदशमी का पर्व किस कारण मनाया जाता है उसका थोड़ी जानकारी भी साझा की।

अमरीका से पहुंचे पर्यटकों ने खजुराहो पहुंचकर काफी खुशी जाहिर की जबकि विजयदशमी के पर्व में भी शामिल हुए। वहीं आगामी समय में भी एक बार फिर खजुराहो आने की इक्षा जाहिर की। पर्यटकों ने भारतीय कला संस्कृति और त्योहारों की खूब प्रशंसा की, वहीं नगर परिषद अध्यक्ष कविता सिंह ने भी पर्यटकों का स्वागत किया।

दूसरी ओर पर्यटकों के साथ ही ग्रुप लीडर ने खजुराहो में एयर और रोड कनेक्टिविटी को काफी बेकार बताया। जानकारी दी गई कि आगरा से कोई फ्लाइट नहीं है, जबकि खजुराहो में रोड का भी सुधार होना चाहिए।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author