खजुराहो में गेहूं खरीदी केंद्र पर अव्यवस्थाओं से किसान परेशान

खजुराहो। छतरपुर जिले के खजुराहो में गेहूं खरीदी केंद्र पर किसानों को परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक कई किसान लगभग तीन चार दिनों से कतार में लगे हुए है जबकि कई किसान अपने गेहूं को खुले में डाले हुए हैं जिनकी तुलाई नहीं हो पा रही है। बताया गया कि मैसेज आने के बाद पर्चियां कटने के बाद भी तुलाई नहीं होने पर किसान अव्यवस्थाओं के कारण आक्रोशित दिखे।

निश्चित रूप से अन्नदाता किसान के साथ हो रही यह लापरवाही प्रशासनिक दूरदर्शिता की कमी कहीं जाएगी, प्रत्येक दिन जिस तरह से मौसम के तेवर बदल रहे हैं। अगर कहीं बारिश हो गई तो इन किसानों की साल भर की कमाई पानी में बह सकती है, अधिकारियों के अपने तर्क हैं किसानों के अपने तर्क हैं लेकिन कुल मिलाकर जिस तरह किसान यहां पर परेशान हो रहा है उनके समाधान हेतु प्रशासन को आगे आना चाहिए जो कि अभी तक देखने को नहीं मिला।

You May Also Like

More From Author