खजुराहो फिल्म महोत्सव में कलाकारों ने बिख़ेरे रंग

छतरपुर। खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रंग बिखेर रहे कलाकार। बीति रात मुंबईया कलाकारों सहित स्थानीय कलाकार महिमा दीप पटेल ने दी गीतों की प्रस्तुति। महोत्सव में शामिल हुए अभिनेता समीर धर्माधिकारी, दिलीप आर्य और अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी।

बीती रात खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की बुंदेली कलाकारों के लिए समर्पित रहे छठवें खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अंतर्गत दूसरी शाम जहां अंतरराष्ट्रीय खजुराहो फिल्म महोत्सव के इस मंच से मुंबईया कलाकारों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन किए तो वही स्थानीय कलाकार महिमा दीप पटेल ने अपने बेहतरीन गीतों से लोगों का दिल जीता, आज के कार्यक्रम में टीवी कलाकार समीर धर्माधिकारी दिलीप आर्य का सम्मान किया गया।

इस मौके पर राजेश श्रीवास्तव के ग्रंथ रामायण का विमोचन किया गया , मंच पर गिरजा पाटकर और ख्याली जी का अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी ने सम्मान किया । इस आयोजन में लाफ्टर शो के विजेता ख्याली जी ने अपने चुटकुले और लतीफों से खूब हंसाया, साथ ही फिल्मी दुनिया के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां प्रदान कर उपस्थित जनों को तालियां बजाने के लिए मजबूर किया । वही गुनौर ना एवं महाराजपुर से आए कलाकारों के द्वारा सामयिक विषयों पर गाय गए बुंदेली गीत व नृत्य प्रस्तुतियों को लोगों ने खूब सराहा, आज के कार्यक्रम में बुंदेली रेप गीतों का भी प्रदर्शन हुआ ।

You May Also Like

More From Author