खजुराहो आयुर्वेदिक अस्पताल बना असुविधाओं का शिकार

खजुराहो। खजुराहो के आयुर्वेदिक अस्पताल में स्टाफ की कमी एवं प्रशासनिक अनदे खी के कारण असुविधाओं का शिकार बन चुका है। आयुष विंग की बिल्डिंग में चल रहे आयुर्वेदिक औषधालय में जहां आयुर्वेदिक विभाग के कर्मचारी पदस्थ हैं वही आयुष विंग की सिर्फ बिल्डिंग है। बता दें कि पंचकर्म की मशीन का ऑपरेटर नहीं होने के काराण मशीन कई वर्षों से धूल खा रही है।

खजुराहो के इस आयुर्वेदिक औषधालय में डॉक्टर नीरजा तिवारी, बालकृष्ण सेन, कम्पाउंडर एवं भृत्य के अलावा एक नर्स की पोस्टिंग है लेकिन स्वीपर कई महीनों से नहीं है जिसके कारण साफ सफाई का जिम्मा वर्तमान स्टाफ के ऊपर ही है। खजुराहो के इस आयुर्वेदिक औषधालय में कई बार पर्यटक भी इलाज के लिए आते हैं लेकिन सुविधाओं के अभाव में उन्हें वापस जाना पड़ता है। हालांकि खजुराहो के इस आयुर्वेदिक अस्पताल में जहां स्टाफ की आवश्यकता है, वही सुविधाओं को भी  जुटाना बेहत ही जरूरी माना जा रहा है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author