खजुराहो में तमाशा बनकर रह गया सिटी वॉक फेस्टिवल

खजुराहो। 12 अक्टूबर से 10 नवंबर तक पूरे मध्यप्रदेश के खजुराहो सहित 11 शहरों में सिटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत खजुराहो में आयोजित सिटी वॉक फेस्टिवल एक सरकारी तमाशा बनकर रह गया है। खानापूर्ति के नाम पर कुछ चंद लोगों या यूं कहें हाईप्रोफाइल लोगों को लेकर इस कार्यक्रम को आयोजकों द्वारा सम्पन्न कराकर स्थानीय जन बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधि तथा पर्यटक विशेषज्ञों को दूर रखा, इतना ही नहीं स्थानीय पत्रकारों को भी इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया, जिसका पीछे संभवतः मुख्य उद्देश्य यही था कि इस कार्यक्रम के बारे में जो कमियां हैं वह उजागर ना हो सके।

जब इस संबंध में कार्यक्रम आयोजक लखन असाटी से बात की गई तो वह सवालों से बचते नजर आए एवं पत्रकारों के सवालों का जवाब दिए बगैर ही मौके से चले गए। जबकि दूसरी सिटीवॉक लीडर अनुराग शुक्ला ने भी यह माना कि इस अहम कार्यक्रम के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को सूचना दी जारी थी। हालांकि बिना प्रचार प्रसार एवं दूसरों को अवगत कराए यह आयोजन, आयोजकों के रवैया पर सवालिया निशान लगाता है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author