मंत्री इमरती देवी पहुंची खजुराहो, प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित

छतरपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी, खजुराहो में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में शामिल हुईं जिसका आयोजन UNFPA के सहयोग से किया गया। मंत्री इमरती देवी ने कार्यक्रम में संबोधन के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों की तरक्की के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित किए जाने की बात कही। मंत्री ने बताया कि कुपोषण मुक्त प्रदेश बनाना सरकार की प्राथमिकता है जबकि सरकारी नौकरियों और स्थानीय चुनावों में बेटियों और महिलाओं की पर्याप्त भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है।

मंत्री इमरती देवी ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों और मैदानी कर्मचारियों से पूरी जिम्मेवारी के साथ कार्य कर प्रदेश को विकसित बनाने में भागीदार बनने की अपील की।

You May Also Like

More From Author