खजुराहो फिल्म महोत्सव में स्व.देशराज पटेरिया के नाम शाम

छतरपुर। बुंदेली लोकगीतों के बेताज बादशाह रहे स्व. देशराज पटेरिया को खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की छठवीं शाम समर्पित की गई। इस दौरान उपमा त्रिपाठी, बृजकिशोर श्रीवास्तव एवं हरिओम खरे को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्व पटेरिया के लोकगीतों की प्रस्तुति जयप्रकाश पटेरिया ने दे। छठवें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की छठवीं शाम बुंदेलखंड के बुंदेली लोकगीतों के बेताज बादशाह पंडित देशराज पटेरिया को समर्पित इस शाम में जिले के तीन नगीनों को भी सम्मानित किया गया।

समाज सेवा के क्षेत्र में लवकुशनगर की उपमा त्रिपाठी , कृषि के क्षेत्र में खजुराहो निवासी बृजकिशोर श्रीवास्तव एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे युवा पत्रकार हरिओम खरे को शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर मंच के माध्यम से जिले के इन नायाब नगीनों को उचित मूल्यांकन के साथ सम्मानित किया गया ।

बुंदेली लोकगीत व भाषा को एक नया आयाम प्रदान करने वाले तथा प्रदेश के बाहर देश और विदेशों में भी बुंदेली लोकगीतों को एक नई पहचान प्रदान करने वाले बुंदेली लोकगीतों के हृदय सम्राट पंडित देशराज पटेरिया को समर्पित छठवां खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की छठवीं शाम पंडित देशराज पटेरिया के भतीजे पंडित जयप्रकाश पटेरिया ने उनके गाए हुए गीतों को सुना कर उनकी यादों को जीवंत कर दिया।

खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के माध्यम से जहां फिल्मी दुनिया के कलाकारों को इस मंच के माध्यम से सम्मान प्रदान किया जा रहा है , तो वही बुंदेली माटी के सपूतों को उनके किए गए श्रेष्ठतम कार्यों के उचित मूल्यांकन सहित हो रहा मान सम्मान निश्चित रूप से उत्सव को सार्थक बनाता है । राजीव शुक्ला पत्रकार खजुराहो

You May Also Like

More From Author