दमोह कोरोना अपडेट, 244 सेम्पल निगेटिव, 41 हजार से अधिक लोग बाहर से आए

दमोह  – मध्य प्रदेश का दमोह इस समय एक भी कोरोना मरीज नहीं मिलने से ग्रीन जोन में है, जिसके तहत पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं चाक चैबंद हैं। 8 मई को सीएमएचओ द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार –

कोरोना टेस्ट हेतु भेजे रिपोर्ट – 322
8 मई तक रिपोर्ट प्राप्त -244
Negative – 244
Positive – 0
रिजेक्टेड सैम्पलों – 1
आइसोलेट किए गए व्यक्ति – 10
विदेश भ्रमण वाले व्यक्ति -79
जिले में बाहर से आये व्यक्ति – 41,011

दिल्ली से 70 मजदूर विशेष ट्रेन से दमोह पहुंचे

राज्य शासन के प्रयासों से दिल्ली से एक विशेष ट्रेन छतरपुर पहुंची। यह ट्रेन दिल्ली से मध्यप्रदेश के मजदूरों को लेकर छतरपुर पहुंची, इस ट्रेन में लगभग हजार मजदूर की जानकारी है, इसमें 70 मजदूर दमोह जिले के थे। जिन्हें 02 बसों के माध्यम से दमोह लाया गया। दमोह में इन मजदूरों का स्वस्थ्य परीक्षण उपरांत इन्हें उनके गांवो की ओर रवाना किया गया।

30 व्यक्तियों को जेल भेजा गया

लॉकडाउन के दौरान निषोधाज्ञा का उल्लंघन करने वाले 42 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 188 ताहि के प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है, इसके अतिरिक्त 30 व्यक्तियों को जेल भेजा गया है, इसमें मुख्य रूप से थाना पटेरा में 10, थाना हिंडारिया में 06, थाना कोतवाली में 04, थाना तेजगढ में 03, थाना पथरिया में 02, हटा, तेजगढ्, पटेरा में 02-02, थाना गैसाबाद, मगरोन, हटा, तेंदूखेडा, नोहटा में 01-01 आरोपी को जेल भेजा गया। इसी प्रकार धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर जिले के विभिन्न थानों में 36 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये और 42 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई ।

You May Also Like

More From Author