कोरोना पाॅजिटिव युवक ने बनाया वीडियो, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताई

दमोह। जिले के कोरोना पाॅजिटिव मरीज ने एक वीडियो जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की पोल खोली है। दरअसल दमोह जिले के सर्रा से एक युवक को बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना निगेटिव बताकर घर भेज दिया था लेकिन कुछ देर बाद काॅल पर डाॅक्टर ने युवक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने की बात कही, और फिर युवक को आइसोलेट किया गया।

https://youtu.be/X1rMCoiCywg

यशवंत नामक युवक ने वीडियो के माध्यम से जानकारी दी गई वह 10 मई को मुंबई से दमोह जिले के गढ़कोटा और फिर वहां से बाइक के जरिए ग्राम सर्रा पहुंचा। लेकिन किसी ने भी युवक का स्वास्थ परीक्षण नहीं किया।

वहीं युवक अपनी सूझ बूझ से अपने मामा के साथ गांव के बाहर एक स्कूल में रूका और फिर सचिव को स्वास्थ्य बिगड़ने की जानकारी दी।

वहीं सचिव ने परिजन सहित युवक को तेंदुखेड़ा भेजा जहां युवक को कोरोना निगेटिव बताते हुए घर भेज दिया गया लेकिन कुछ घंटे बाद डाॅक्टर ने फोन पर युवक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने की बात कही।

हालांकि युवक ने स्वास्थ्य विभाग की यह बड़ी गलती बताते हुए लापरवाही के कारण परिवार और ग्रामीणों को परेशानी में डालने की बात कही।

You May Also Like

More From Author