दमोह पुलिस का सराहनीय कार्य, ठगी के रूपए वापस दिलाए

दमोह। मोबाइल पर अज्ञात फोन के माध्यम से लोगों के साथ लाखों रुपयों की ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए दमोह पुलिस अधीक्षक के निर्देश में साइबर सेल टीम ने पिछले एक साल में बड़ी कार्रवाई की है।

दमोह एसपी विवेक सिंह ने बताया कि ऑनलाइन ठगी की बढ़ती वारदातों के चलते पिछले एक साल में पुलिस ने सक्रियता दिखते हुए 4 से 5 लाख रूपए लोगों को वापस दिलाए गए हैं। जानकारी दी गई कि यदि बैंक उपभोक्ता के साथ ठगी हुई है और वह 24 घंटे के अंदर पुलिस को संपूर्ण जानकारी दे देते हैं तो पुलिसतत्काल बैंक से संपर्क कर ठगी गई रकम को वापस उपभोक्ता तक पहुंचाने में मदद करती है। बताया गया कि पिछले माह में भी दो केस ठगी के आए थे जिनमें  भी उपभोक्ताओं को राशि वापस दिलाई गई।

You May Also Like

More From Author