दमोह में SDM की काॅल रिकाॅर्डिंग वायरल, युवक ने की थी दुकानदार की शिकायत

दमोह। लाॅकडाउन के समय आमजन केवल पुलिस और प्रशासन से ही किसी समस्या को साझा कर उसका निराकरण का प्रयास करते हैं लेकिन दमोह जिले में जब एक युवक ने एसडीएम को फोन पर किसी दुकानदान द्वारा ऊंचे दामों पर शकर बेचने की जानकारी दी तो एसडीएम ने उलटा युवक को ही खरी खोट सुना दीं। वहीं अब एसडीएम और युवक के बीच हुई बात को आॅडिया वायरल हो रहा है लेकिन कैमरा24 इस आॅडियो की पुस्टि नहीं करता है, सबसे पहले सुनिए काॅल रिकाॅर्डिंग

दरअसल मामला मध्य प्रदेश के दमोह का है जहां दमोह एसडीएम से एक युवक द्वारा किराना दुकानदार द्वारा 40 रूपयों की जगह 60 रूपए किलो शकर बेचे जाने की शिकायत की तो एसडीएम ने युवक से शकर नहीं खरदने की बात कहते हुए 10 दिन और इंतजार करने की बात कही।

https://youtu.be/9etaofnF6So

You May Also Like

More From Author