बारिश के कारण खुले में रखा हजारों बोरी अनाज भीगा

दमोह जिले में अचानक हुई तेज आंधी के साथ बारिश के कारण हजारों बोरी अनाज भीग गया है। आपको बता दें कि हटा मंडी परिसर और कॉलेज ग्राउंड में खुले में गेहूं रखा हुआ था जो कि बारिश होने के बाद भी गया है। यह अनाज किसानों से समर्थन मूल्य पर समितियों द्वारा खरीदा गया है जो रख रखाव और परिवहन कर भंडारण के अभाव में महीनों से खुले में पढा हुआ है। हटा एस डी एम ब्रजेन्द्र रावत भी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे। उल्लेखनीय है कि हटा मंडी में खुले में पढ़े अनाज को कई दिनों से मीडिया द्वारा खबर के माध्यम से अधिकारियों तक बात पहुंचाई जा रही थी लेकिन जिसका डर था आखिर वहीं हुआ बारिश हुई और अनाज भीग गया।


[sp_html5video category="494893375"]

You May Also Like

More From Author