बीमार हालत में मिला दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध

  • बीमारी की हालत में मिला दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध
  • कांटी ग्राम के एक खेत में बैठा था गिद्ध
  • गिद्ध को उपचार के लिये हटा वन विभाग कार्यालय ले जाया गया
  • एक कमरे में कर दिया है गिद्ध को बंद: आमजन
  • गिद्ध को उपचार के लिये दमोह भेजना चाहिए: आमजन

दमोह जिले के कांटी ग्राम में एक दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया जो कि बीमार अवस्था में करीब 4 दिनों से बस स्टेंड के एक खेत मे बैठा था। हमारे सहयोगी के मुताबिक हटा वन विभाग के अमला द्वारा गिद्ध को पकड़कर वन परिक्षेत्र हटा कार्यालय लेजाया गया और एक कमरे में बंद कर दिया गया।

लोगो का आरोप है कि एक तरफ दुर्लभ प्रजती के पक्षियों के संरक्षण के लिये सरकार करोड़ो रूपये खर्च कर रही वन्ही दूसरी तरफ इन पक्षियों की सुरक्षा कर जब जागरूक लोग विभाग को सूचना देते तो वन विभाग महज औपचारिकता पूरी कर लेता है। मांग की गई है कि गिद्ध को दमोह पशु अस्पताल भेजकर उपचार के बाद सुरक्षित वन क्षेत्र या किसी चिड़िया घर में भेजना चाहिये।


You May Also Like

More From Author