रेलवे स्टेशन पर बिजली गिरने से पैनल सिस्टम जला, ट्रेनों की अवाजाही प्रभावित

DMAOH | दमोह : जिले के असलाना रेलवे स्टेशन पर बीती रात आकाशीय बिजली गिरने से पैनल सिस्टम सहित अन्य उपकरण जल गये जबकि रेल कर्मी भी बाल बाल बचे। जानकारी के मुातबिक हादसे के बाद जहां रेल्वे यातायात प्रभावित हुआ वहीं ट्रेने लेट होने से यात्री भी परेशान दिखे। जानकारी के मुताबिक कासन आर्डर पर ही ट्रेनों की आवाजाही हो रही है। अप एवं डाउन ट्रेक पर बारी बारी से गाडियां निकाली जा रही है जिससे ट्रेनों की रफ्तार कम हो गयी है।

घटना के बाद जबलपुर, कटनी, दमोह मंडल के वरिष्ठ अधिकारी व इंजीनियरों ने रेल्वे  तायात को बहाल रखने के लिये असलाना रेल्वे स्टेशन पर डेरा डाल लिया। अधिकारियों के अनुसार मुम्बई से विमान द्वारा नया पैनल सिस्टम भोपाल लाया जा चुका है जिसे जल्द ही असलाना लाया जायेगा। साथ ही बैंगलूर से इंजीनियर इस पैनल सिस्टम को लगाने के लिये भी पहुंचेंगे।

 

You May Also Like

More From Author