दमोह उपचुनाव: मतदान के बाद ड्यूटी से लौटे पुलिसकर्मियों का हुआ कोरोना टेस्ट

दमोह। मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतदान के बाद सुरक्षा ड्यूटी से लौटे पुलिसकर्मियों का कोविड19 टेस्ट कराया गया। दरअसल कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए बीते दिनों मतदान हुआ जिसमें आंकड़ो की बात करें तो 59.81 मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया है। जिला कलेक्टर तरूण राठी ने पत्नी स्वाती अग्रवाल के साथ जेपीबी कन्या शाला में बनाए गए मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट डाला।

https://youtu.be/cBmVkslimJo

  • 59.81 मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया
  • मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव

बताया गया कि शुरूआती दौर में मशीने असेंबल होती है, तो कही-कही दिक्कतें आती हैं, वहीं सुबह तकरीबन 5ः30 बजे माॅक पोल की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी जोकि 7 बजे तक पूर्ण होने के बाद मतदान शुरू कराया गया।

You May Also Like

More From Author