हर दिन पुल को लांघकर स्कूल जाते हैं बच्चे

DAMOH – दमोह | जिले के हटा तहसील अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल मड़ियादो में अध्यन करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने के लिए हर दिन जान जोखिम में डालना पढ़ती है। स्कूल और गांव के बीच सबधारा नाला है जिसका निर्माण बीते 3 वर्षों से चल रहा है लेकिन अब तक इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका।

इंदिरा काॅलोनी मड़ियादो में बने हायर सेकेण्ड्री स्कूल तक पहुंचने के लिये विद्यार्थी और शिक्षक हर दिन पुल को लांघते हैं। जानकारी के मुताबिक स्कूल का नयाभवन को 2011-12 के बीच हो गया था लेकिन पुल 5 साल बीतने के बाद भी नाले पर पुल का निर्माण नहीं हो पाया है। स्कूल पहुंचने के लिये दूसरा रास्ता भी है लेकिन उसके लिये 3 किमी का सफर और तय करना पड़ता है इसलिये मजबूरन बच्चे और शिक्षक निर्माणाधीन पुलस को लांघकर पार करने को मजबूर हैं।

You May Also Like

More From Author