दतिया में ‘बेटी की पेटी’ का शुभारंभ

दतिया। नव वर्ष के पहले दिन दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने एमएलबी गल्र्स स्कूल पहुंचकर बेटी की पेटी योजना का शुभारंभ किया। शहर के स्कूल काॅलेज और हाॅस्टल में लगाई जाएंगी 30 शिकायत पेटी। अपनी समस्या को लिखकर पेटी में डाल सकेंगी छात्राएं। बेटियों की सुरक्षा के लिए सख्त जिला प्रशासन। इन पेटी में बच्चियां एवं महिलाएं भी अपनी शिकायतों को डाल सकेगी इन शिकायतों का जिला प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा।

दतिया कलेक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की बच्चियां हमारे समाज का एक सेंसिटिव पहलू होती है कई बार वह अपनी समस्याओं को हर किसी से बता नहीं पाती और संकोच बस परेशानियां जुझती झेलती रहती है। इस बेटी की पेटी योजना के तहत बच्चियां अपनी शिकायत लिखकर पेटी मैं डाल सकती है उनकों नोडल अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

कार्यक्रम में जिला पंचायत ACEO धनंजय मिश्रा, महिला बाल विकास अधिकारी अरविंद उपाध्याय, कृष्णा पाठक, प्राचार्य गोरी देवरानी, उप प्राचार्य अनिल दुबे उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author